DevBhoomi Insider Desk • Tue, 6 Sep 2022 10:59 am IST
राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, येलो अलर्ट हुआ जारी
उत्तराखंड में मॉनसून सीजन के आखिरी दौर में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जबकि राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. रविवार को भी भारी बारिश के चलते लोग परेशान रहे. राजधानी देहरादून में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाके जलभराव से जूझते रहे.