Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 2:21 pm IST


कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित


कोरोना संक्रमणकाल के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बिना बजट के भी ग्राम प्रधानों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट कार्य किया। ऐसे में उनका सम्मान किया जाना जरूरी है। सोमवार को प्रतापनगर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। कहा कि जनप्रतिनिधियों ने कोरोना काल मे लगातार दो वर्षों तक अपने गांव और क्षेत्र में जो संघर्ष और कार्य किए हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए बजट दिया जाए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, मुरारी रागड़, रमेश सेमवाल, शिव सिंह बिष्ट, बीडीसी सदस्य हरि प्रसाद डिमरी, निर्मला रावत, धीरेंद्र महर, पुरुषोत्तम पंवार, अंजू देवी, दीपक थपलियाल, गीता देवी, नीलम रावत, प्रियंका, राहुल राणा, विजय पोखरियाल, सुंदर सिंह रावत, सुमेर सिंह रावत, गौरी लाल , मोर सिंह पोखरियाल मौजूद रहे।