टिहरी-टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी स्थित वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूएसएआई) शुक्रवार से विधिवत अस्तित्व में आ गया। आईटीबीपी की ओर से अकादमी का संचालन किया जा रहा है। सीएम तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को अकादमी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने टिहरी बांध की झील में कनोईंग, कयाकिंग और रोईंग का प्रदर्शन किया।