मुख्यालय पौड़ी के भूम्याल देव कंडोलिया ठाकुर का वार्षिक पूजन एवं भंडारे में आस्था का सैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा. कंडोलिया मंदिर में वैदिक पूजा अर्चना व यज्ञ हवन के साथ ही परिसर में जागरण का आयोजन भी किया गया. जागरण में हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर आराध्य देव कंडोलिया ठाकुर के जयकारे लगाए.पौडी के कंडोलिया मंदिर में जागरण व वैदिक पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिससे यहां कीर्तन भजनों और कंडोलिया ठाकुर के जयकारों से मंदिर परिसर आस्थामय हो गया. लोक गायक अनिल बिष्ट, मनोज रावत अंजुल व योगंबर पोली आदि ने कंडोलिया ठाकुर के वार्षिक पूजन में देव स्तुतियां प्रस्तुत की, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा. इसके साथ ही आयोजित विशाल भंडारे में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा. मंदिर प्रांगण में विधि-विधान के साथ वैदिक हवन यज्ञ आयोजित किया गया.