देहरादून- कर्मकार कल्याण बोर्ड पंजीकृत श्रमिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान मिलने वाली वेजलास की धनराशि उपलब्ध कराएगा। प्रदेश में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनके कौशल विकास के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिस दौरान इन कार्मिकों को दिहाड़ी व मजदूरी का नुकसान होता है। इसके लिए भारत सरकार से उपलब्ध वेजलास की धनराशि इन्हें उपलब्ध कराई जाती है। जो इन श्रमिकों को प्राप्त नहीं हुई है। जिस पर बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने आदेश दिए कि उनकी जानकारी में यह बात आई है कि लंबित वेजलास कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व सचिव के कार्यकाल का है। निर्माण श्रमिकों की कोरोना संक्रमण के दौरान सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके निर्माण श्रमिकों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत वेजलास की राशि जाएगीए ताकि वे अपने परिवार का पालन कर सकें। जिसमें लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च आने की उम्मीद है। यह धनराशि पिछले बोर्ड से लंबित चली आ रही थी