Read in App


• Wed, 1 Jan 2025 4:59 pm IST


चमोली जिले की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का चयन


चमोली : खेल मैदान गौचर में पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के तत्वाधान में 22 से 27 दिसंबर तक हुई सीनियर जिला क्रिकेट लीग मैच के बाद राज्य स्तरीय अंतर जनपदीय प्रतियोगिता के लिए चमोली जिले की 15 सदस्यों की टीम का चयन किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन भंडारी, जिला सचिव नरेंद्र साह एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी ने बताया कि चयनित टीम में अमित मैखुरी कप्तान, मयंक चंद्रा उपकप्तान, अनुराग राणा व आयुष गुसाईं विकेटकीपर गिरीश रतूड़ी, अशोक पैलू, सुबोधित आर्य, हिमांशु कनवासी, सावन नौटियाल, ध्रुव बिष्ट, अभिषेक नेगी, दीपक चौहान, रज्जी सिंह, शुभम बिष्ट, रोशन कोरंगा होंगे। इसके साथ ही ऋषभ नेगी, आदर्श, चेतन शाह, उमंग सिंह, प्रणव भंडारी का चयन स्टैंड बाई के रुप में किया गया है। इस अवसर पर नवीन खंडूड़ी एवं नागेंद्र नेगी चयनकर्ता के रुप में रहे।