Read in App


• Thu, 19 Oct 2023 5:01 pm IST

बिज़नेस

डाबर की सहायक कंपनियों के खिलाफ अमेरिका और कनाडा में केस दर्ज, ये है मामला


 
डाबर की तीन सहायक कंपनियों के खिलाफ अमेरिका और कनाडा में कई मामले दर्ज किए गए हैं। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कंपनी के हेयर प्रोडक्ट्स से ओवेरियन कैंसर और गर्भाशय का कैंसर होता है।जिन कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उनमें नमस्ते लेबोरेटरीज एलएलसी (नमस्ते), डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक (डर्मोविवा), और डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएनटीएल) शामिल हैं, ये सभी डाबर इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियां हैं।


एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, ये मामले शुरुआती चरणों में हैं। वर्तमान में, एमडीएल में लगभग 5,400 मामले हैं, जिनमें नमस्ते, डर्मोविवा और डीआईएनटीएल और  कुछ अन्य कंपनियों को प्रतिवादी बनाकर उनकी शिकायत की गई है।