Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Sep 2022 10:00 am IST

अपराध

फर्जी चीनी कंपनियां बनवाने वाले मास्टरमाइंड डोर्त्से गिरफ्तार, एसएफआईओ 34 कंपनियों की जांच में जुटा...


भारत में बड़ी संख्या में फर्जी चीनी कंपनियां बनवाने वाले मास्टरमाइंड डोर्त्से को गंभीर जालसाजी जांच कार्यालय यानि एसएफआईओ ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि, ये मास्टरमाइंड चीन की कंपनियों के लिए डमी डायरेक्टर भी बनवाता था। वहीं देश में बड़े स्तर पर वित्तीय अपराध कर रही चीन की कंपनियों पर शुरू हुई सख्त कार्रवाई में इस गिरफ्तारी को अहम माना जा रहा है। केंद्रीय कॉरपोरेट मंत्रालय के मुताबिक, डोर्त्से खुद भी जिलियन इंडिया लि. के बोर्ड में एक अन्य चीनी नागरिक के साथ शामिल था। 

एफएसआईओ को सूचना मिली थी कि डोर्त्से दिल्ली-एनसीआर से निकल भागा है और बिहार में किसी दूरदराज इलाके में है। आरोपी सड़क मार्ग से भारत से भागने की कोशिश में था। फिलहाल विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, 8 सितंबर को मंत्रालय ने जिलियन कंसल्टेंट्स इंडिया के कार्यालयों पर छापों में बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए थे। 

यह कंपनी जिलियन हांगकांग लि., बंगलूरू स्थित फाइनिटी प्रा. लि. व हैदराबाद स्थित हुसिस कंसल्टिंग लि. के साथ सहयोग कर रही थी। बताते चलें कि, एसएफआईओ को जिलियन इंडिया समेत 33 कंपनियों की जांच सौंपी गई है।