नैनीताल-बुधवार को भवाली क्षेत्र से लगे जंगलों में आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। सैनिक स्कूल, डोब ल्वेशाल, सातताल, हैड़ियागांव और तिरछाखेत से सटे जंगलों में आग लगने से दिन भर धुएं का गुबार उठता रहा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने कई स्थानों में आग पर काबू पा लिया।