Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 3:13 pm IST


कुमाऊं कमिश्नर ने किया हल्द्वानी में नहर कवरिंग रोड का निरीक्षण, खामियों पर लगाई अधिकारियों को डांट


नैनिताल : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी में नहर कवरिंग रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें वहां कई खामिया मिलीं. जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी हुए काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मुख्य अभियंता सिंचाई और प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि नहर कवरिंग रोड की प्रगति रिपोर्ट रोजाना मिलनी चाहिए, जिससे यह पता चल सके की किस दिन क्या-क्या काम हो रहा है. निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, सिंचाई समेत कई विभागों के अधिकारियों ने बचा हुआ काम जल्द पूरा करने और नया काम जल्द शुरू करने की बात कही है.वहीं दूसरी तरफ कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक कई पार्कों रुख किया तो पार्क में पड़ी गंदगी और कूड़ा देखकर कमिश्नर भड़क गए. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पार्कों में उचित साफ-सफाई नहीं मिली तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी.