Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 25 Nov 2021 3:27 pm IST


आप कार्यकर्ताओं का कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका


हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की नदियों में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच छिड़ी जंग और तेज होती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और लाल लालढांग के ग्रामीणों ने गुरुवार को लालढांग में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका । प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन के कारण न केवल सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि क्षेत्र के गांव को भी खतरा उत्पन्न होने की आशंका बन गई है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने जो उम्मीदें लगाकर प्रदेश में नया परिवर्तन किया था नई सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हाईकमान की उम्मीदों को भी अवैध खनन की भेंट चढ़ा दिया। पिछले दिनों उत्तराखंड आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लंबे चौड़े दावे किए थे कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का समग्र विकास होगा लेकिन पूरा विकास अवैध खनन तक ही सीमित होकर रह गया है। इससे प्राकृतिक संपदा का दोहन हो रहा है और स्थानीय ग्रामीणों के हित प्रभावित हो रहे हैं । जिला उपाध्यक्ष पंकज चमोली ने कहा कि अवैध खनन की जांच करके इस गोरखधंधे में जुटे लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए। प्रदर्शन और पुतला फूंकने वालों में दीपू शर्मा, तेजपाल, बृजपाल, बृजमोहन, बलबीर, हरदीप, रीना रोहित जय सिंह नेगी राजपाल और अन्य लोग शामिल रहे। आम आदमी पार्टी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी पर अवैध खनन को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने गुरुवार से आज गुरुवार स्वामी के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी थी जिसके अंतर्गत आज से प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया।