Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 8:00 am IST


छह सदियों बाद एक साथ बने ये दुर्लभ राजयोग, बुलंदी पर होगी इन राशियों के जातकों की किस्मत


  • ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेंद्र तिवारी से जानिए कौन सी हैं वे खुशकिस्मत राशियां  

ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह समय-समय पर राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव पृथ्वी और व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि  कि गुरु अपनी राशि मीन में विचरण कर रहे हैं। वहीं शनि अपनी राशि कुंभ में सूर्य के साथ विराजमान हैं। साथ ही शुक्र ग्रह, गुरु के साथ मीन राशि में उच्च की स्थिति हैं। जिससे सूर्य, गुरु, शुक्र और शनि का ऐसा दुर्लभ योग 617 साल बाद बना है। वहीं इन ग्रहों की युति से शश, मालव्य और हंस राजयोग भी बन रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनमे ये इन राजयोग  बन रहे हैं। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य, वास्तुशास्त्री, भागवत कथा प्रवक्ता एवं कर्मकांड विशेषज्ञ आचार्य राजेंद्र तिवारी से कि कौन सी हैं ये लकी राशियां। 

मिथुन राशि 
ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेंद्र तिवारी के अनुसार मेष राशि के जातकों की गोचर कुंडली में हंस और मालव्य दो राजयोग का निर्माण हो रहा है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्म स्थान पर उच्च के स्थित हैं। साथ गुरु ग्रह भी उनके साथ विराजमान हैं। इसलिए इस समय आपको काम-कारोबार में जबरदस्त लाभ मिल सकता है। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नई जॉब का ऑफर आने के योग हैं। साथ ही भविष्य के लिए किसी योजना पर काम कर सकते हैं। जो लाभकारी सिद्ध होगी। वहीं इस अवधि में पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि की संभावना बन रही है। साथ ही मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

कुंभ राशि
ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेंद्र तिवारी के अनुसार कुंभ राशि के जातकों को इस अवधि में शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा, क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली में लग्न भाव में विराजमान होकर शश राजयोग बना रहे हैं। लेकिन अभी वह अस्त हैं और वह 9 मार्च को उदय होंगे। इसलिए आपको खास लाभ शनि देव के उदय होने के बाद मिलेगा। जिसमें आपको लाइफ पार्टनर के द्वारा किए गए निवेश से अच्छा लाभ होने के योग हैं। वहीं कार्यक्षेत्र की बात करें तो अधिकारियों के साथ तालमेल बढ़िया होगा। जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा। वहीं भविष्य के लिए किसी योजना पर काम कर सकते हैं। इसके साथ ही जो लोग व्यापार करते हैं, वे अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार कर सकते हैं। आर्थिक मोर्चे पर लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं।

धनु राशि 
ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेंद्र तिवारी के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए राजयोग बनने से अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। क्योंकि शुक्र ग्रह के प्रभाव से आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में मालव्य राजयोग बन रहा है। इसलिए आपके सुख- संसाधनों में वृद्धि हो सकती है। साथ ही अगर आपकी पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जो वो इस समय मिल सकती है। साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों को इस समय किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। इस समय कारोबारियों को अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे धनलाभ के आसार हैं। 17 जनवरी से इस राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल गई है। जिससे आपके जो काम रुके हुए थे वो बनने लगेंगे।