बागेश्वर: बागेश्वर में पूर्व सैनिकों को दो दिन तक कैंटीन खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। एक मार्च शिवरात्रि का अवकाश था । बुधवार को कैंटीन के लिए मदिरा पहुंचेगी। इस कारण सेल नहीं हो पाएगी। कैंटीन प्रबंधक हरीश मेहरा ने सभी पूर्व सैनिकों को तीन मार्च से ही केंटीन में आने की अपील की। तीन मार्च के बाद ग्रोसरी और शराब का वितरण होगा।