रुद्रपुर: वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी में जहां पंजाब पुलिस लगी हुई है, वहीं ऊधम सिंह नगर में उसके समर्थन में पोस्ट को लाइक और फॉलो करने वाले रुद्रपुर और बहेड़ी निवासी दो युवकों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। जिनकी पुलिस ने काउंसलिंग कर पुलिस एक्ट में चालान किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम को इंटरनेट मीडिया में फरार चल रहे अमृतपाल के पोस्ट को लाइक और फॉलो करते हुए बहेड़ी और रुद्रपुर निवासी दो लोगों के संबंध में जानकारी मिली। जिसकी जांच की गई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने उनका पता लगाया और उठाकर कोतवाली ले आई।जहां पुलिस ने उनकी काउंसलिंग की। बाद में पुलिस ने उनकी पुलिस एक्ट में चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसएसआइ केसी आर्या ने बताया कि रुद्रपुर और बहेड़ी निवासी दो लोगों ने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट को लाइक और फॉलो किया था। दोनों की ही काउंसलिंग करने के बाद पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।