Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Jun 2023 1:11 pm IST


टिहरी के थत्यूड़ में खाई में गिरा वाहन, तीन लोग घायल


टिहरीःथत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका पुलिस ने रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रात के समय गाड़ी के आगे अचानक से बाघ आ गया था. जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया.जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीती देर रात हुआ. जहां थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर मध्येबांसी अलमस बैंड से पहले बोलेरो वाहन संख्या UK 07 TA 6145 अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया. वाहन में तीन लोग सवार थे, जो घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही थत्यूड़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक लाया. जहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.