लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. खनन के अवैध कारोबार को रोकने मे पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. बालावाली से लेकर भोगपुर तक गंगा क्षेत्र व सरकारी भूमि पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है खनन माफियाओं ने रात के अंधेरे में गंगा व ग्राम समाज की सरकारी भूमि को जेसीबी मशीन से खोदकर 27 हजार घन मीटर आरबीएम निकाल लिया. जिसके बाद राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा 12 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर गया है.
लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल थम नहीं रहा है. भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा और बाणगंगा, ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. इन इलाकों में गंगा व बाणगंगा के अलावा, ग्राम पंचायत, वन विभाग और निजी नाप की भूमि पर अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. शाम ढलते ही यहां जेसीबी मशीनें गरजने लगती है. इसके बाद सुबह होने तक अवैध खनन को ठिकाने लगा दिया जाता है.