नैनीताल-कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अब वालंटियर भी प्रशासन की मदद करेंगे। इसके लिए प्रशासन की बेवसाइट पर इच्छुक युवा वालंटियर बनने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं दिलदारी संस्था के दस सदस्य वालंटियर के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जो कि सब्जी मंडी और बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।