चंपावत-चंपावत जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण सोमवार से शुरू हुआ। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि टीकाकरण फिलहाल चंपावत के छतार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किया गया है। जल्द ही कई अन्य केंद्रों में भी टीके लगाए जाएंगे। पहले दिन 285 लोगों को टीके लगाए गए। जिले में टीके लगाने का काम छतार के स्वास्थ्य केंद्र में सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। लोग मास्क पहने हुए थे लेकिन भारी भीड़ के चलते सामाजिक दूरी का पालन कराना मुश्किल हुआ। जिले के 29 अन्य केंद्रों में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया।