Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 6:29 pm IST


टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें होममेड स्क्रब


आमतौर पर सभी अपने चेहरे का ख्याल तो रख लेते हैं लेकिन हाथों और पैरों का ज्यादा ख्याल नहीं रखते, जबकि गर्मियों के मौसम में हाथों पर सबसे ज्यादा टैनिंग होती है। ऐसे में टैनिंग से बचने के लिए आपको हाथों और पैरों पर भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए। वहीं, स्किन के सभी खुले हिस्सों पर भी सनस्क्रीन अप्लाई करना बहुत जरूरी है। आपके हाथ अगर टैन हो गए है, तो आप घरेलू उपायों से हाथों पर होममेड स्क्रब लगाकर टैनिंग को हटा सकते हैं। 

दही और चावल का आटा - नेचुरल स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो चम्मच दही में एक चम्मच चावल का आटा मिलाना है। इसके बाद इसे हाथोंं रगड़कर साफ करें। आपको स्क्रबिंग से पहले हाथों पर थोड़ा-सा कोकोनट ऑयल लगाना है, जिससे कि हाथ रफ न हो। इसए 4-5 मिनट रगड़ने के बाद फर्स्ट यूज से ही फर्क दिखने लग जाएगा। 

एलोवेरा जेल और ओट्स - पांच चम्मच एलोवेरा जेल में आपको एक चम्मच ओट्स को मिलाना है। इसके बाद हाथों को धो लें और इस पर ऑलिव ऑयल लगा लें। आपके पास अगर ऑलिव ऑयल नहीं है, तो आप कोकोनट ऑयल भी लगा सकते हैं। 

शहद और चावल का आटा - शहद और चावल का आटा भी हाथों से टैनिंग को दूर करने के लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले चार चम्मच शहद में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। अब इसे हाथ पर रगड़कर ठंडे पानी से धो लें।