चंबा(टिहरी)। धनोल्टी क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्षेत्र के कई गांवों की बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई और चंबा-मसूरी मार्ग बंद हो गया। मार्ग से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। वहीं बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक धनोल्टी पहुंचे।
रविवार रात से धनोल्टी, काणाताल, बुरांशखंडा, सेममुखेम, गंगी और पिंस्वाड़ सहित कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं। बर्फबारी से धनोल्टी क्षेत्र के कई गांवों की बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं चंबा-मसूरी मोटर मार्ग भी बंद हो गया था। मौके पर मौजूद पांच जेसीबी की मदद से सड़क से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया, जबकि कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।