Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 12:52 pm IST


राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात कर शाम को दून वापस लौटेंगे सीएम तीरथ


देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शाम पांच बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर वापस देहरादून लौटेंगे। तीरथ दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम से मिलने के समय मांगा था, लेकिन पीएमओ की ओर से समय नहीं मिल पाया। तीरथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। आज उनकी मुलाकात दोपहर एक बजे मुरली मनोहर जोशी से होगी, इसके बाद दो बजे आईटी मिनसिटर रविशंकर प्रसाद से होगी मुलाकात।