Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 2:00 pm IST


हाथियों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग


ग्रामीणों ने हाथियों के आतंक से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की।  कृपाचार्यपुर, किशनपुर, चतरपुर बगीची आदि गांवों के ग्रामीणों ने एसडीएम सुंदर सिंह और पतरामपुर के रेंजर आनंद सिंह रावत को दिए ज्ञापन में कहा कि हाथी जंगल से निकलकर उनकी धान, गन्ने की फसल को नष्ट कर रहे हैं। उन्होंनेे जंगल की तारबाड़ कराए जाने, नुकसान की गई फसल का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। वहां पर जगतार सिंह, शीतल सिंह, रणजीत सिंह, सीताराम सिंह, सरवन सिंह, मदन सिंह, चरणजीत सिंह आदि थे।