Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 3:25 pm IST


आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की बैठक संपन्न


पौड़ी : सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।सोमवार को पुराने जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में यूनियन की जिलाध्यक्ष मंजू उनियाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों का निजीकरण कर रही है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि एकीकृत बाल विकास परियोजना का निजीकरण बंद किया जाए। प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में यूनियन की पदाधिकारियों ने निजीकरण न करने, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री को 21 हजार व सहायिका को 18 हजार न्यूनतम वेतन देने, मिनी कार्यकत्रियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत गुजरात सरकार की तर्ज पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत्ति पर ग्रेजुटि का भुगतान करने, ग्रीष्मकालीन व सर्दियों का अवकाश देने रिटायमेंट के बाद पेंशन देने की मांग की गई।