Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 6:28 pm IST

अपराध

हल्द्वानी में जुआ खेलते 12 लोग गिरफ्तार


नैनीताल के हल्द्वानी में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. जुआ खेलने वाले 11 लोग पिथौरागढ़ के हैं. जबकि एक शख्स उधमसिंह नगर का है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये नकद बरामद किया है कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि आईपीएल में इन दिनों सट्टे का कारोबार चल रहा है. इसी के तहत पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, सूचना पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने रामपुर रोड सरगम सिनेमा के पास एक घर में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 11 लोग पिथौरागढ़ के हैं, जो हल्द्वानी आकर जुआ खेल रहे थे. जबकि एक शख्स उधमसिंह नगर का रहने वाला है