पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से पहले दोबारा अपना पदभार संभाल लिया। इस दौरान पार्टी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। हालांकि सीएम चरणजीत चन्नी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।सिद्धू ने चन्नी सरकार में नियुक्त किए गए एडवोकेट जनरल एपीएस दयोल और डीजीपी इकबालप्रीत सहोता की नियुक्ति के विरोध में 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। पांच नवंबर को उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था लेकिन साथ ही शर्त रख दी थी कि एजी दयोल को हटाने तक वह पदभार नहीं संभालेंगे। सरकार ने उनकी बात मानी और एजी का इस्तीफा मंजूर कर लिया। डीजीपी इकबालप्रीत सहोता को हटाने की सिद्धू की मांग पर सरकार ने सफाई दी थी कि यूपीएससी से नाम आने के बाद सहोता को भी हटा दिया जाएगा।