सीमांत जिला मुख्यालय चमोली में हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
गौर हो कि पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं चमोली के थराली तहसील के कुलसारी धारबारम मोटर मार्ग पर एक कार सड़क से 200 मीटर नीचे कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम को खाई से शव निकालने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं मृतक की पहचान गौर सिंह (40) पुत्र केदार सिंह निवासी जबरकोट थराली के रूप में हुई है.