बारिश के दौरान घर को चाहें जितना साफ कर लिया जाए लेकिन फिर भी एक गंदी बदबू आती रहती है। ऐसा घर में सीलन और नमी के कारण होता है। इस तरह की गंदी बदबू में रहकर मन काफी हद तक चिढ़चिढ़ा होने लगता है। इसके अलावा अगर इस दौरान घर में कोई मेहमान आ जाए तो शर्मिंदगी होने लगती है। इस समस्या से निपटने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं।
बनाएं स्प्रे- गंदी बदबू से निपटने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा को अच्छे से मिला लें और एक स्प्रे बोतल में इसे भर लें। अब इस स्प्रे को घर के कोने-कोने में छिड़क दें। ये एक नेचुरल फ्रेशनर की तरह काम करता है।
कॉफी करें यूज - बारिश के मौसम में घर में बनी लकड़ी की अलमारियों में से भीं गंदी बदबू आने लगती है। इससे निपचने के लिए एक कटोरी में कॉफी पाउडर को भरकर रखें और फिर इस कटोरी को अलमारी में रख दें। ऐसा करने पर अलमारी में मौजूद कपड़ों से गंदी बदबू दूर हो जाएगी।
कपूर जलाएं- पूजा में इस्तेमाल होने वाले कपूर की महक काफी तेज होती है। ऐसे में गंदी बदबू से निपटने के लिए कपूर का इस्तेमाल करके जरूर देखें। इससे घर में ताजगी आती है और बदबू दूर हो जाती है। इसके लिए एक दीए में कपूर को जलाएं और फिर इसे कमरे में रख दें। कुछ दी देर में घर मेहकने लगेगा।