ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने एशेज सीरीज से पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। कंगारू कप्तान पर एक लड़की को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। साल 2017 में टिम पेन ने एक लड़की को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी इसके अलावा उन्होंने उस लड़की को गंदे मैसेज भी किए थे। सोशल मीडिया पर उनके मैसेज वायरल होने के बाद कंगारू कप्तान को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। हाल ही में 17 नवंबर को इंग्लैंड खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए कंगारू टीम का एलान किया गया था जिसके कप्तान टीम पेन थे।