Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 20 Mar 2022 2:00 pm IST


चौकी इंचार्ज के डूबने से मौत पर अपनों को नहीं हो रहा यकीन, कई युवाओं को सिखाई थी तैराकी


 होली के दिन काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज अमरपाल की गौला बैराज ने डूबने से मौत हो गई थी. चौकी इंचार्ज अमरपाल सिपाही के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे. इसी दौरान वह डूब गए. अमरपाल काशीपुर के रहने वाले थे. आकस्मिक इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि अमरपाल एक अच्छा तैराक था. इसके बावजूद अमरपाल के डूबने से मौत होने से हर कोई हैरान है. जानकारी के मुताबिक, अमरपाल के पिता मूलरूप से बरेली हाल विजय नगर, नई बस्ती निवासी लालमन आईजीएल से सेवानिवृत्त हुए हैं. अमरपाल वर्ष 2015 में उत्तराखंड पुलिस में एसआई बने थे. वर्तमान में वह काठगोदाम थाने की मल्ला पुलिस चौकी इंचार्ज थे. जबकि अमरपाल के सबसे बड़े भाई रणवीर सिंह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल और दूसरे नंबर के अजयजीत सिंह उत्तराखंड पीएसी में कांस्टेबल हैं.