देहरादून। आम आदमी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में #selfiwithschool अभियान के दौरान जनता के भेजी तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई। इसका मकसद सरकार के उन दावों की पोल खोलना था, जिसमें वो बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बेहतर सिस्टम का दावा कर रही थी।
आप नेता नवीन ने कहा कि उत्तराखंड में इन स्कूलों के जर्जर भवनों में छात्र और शिक्षक अपनी जान जोखिम में लेकर आते हैं। सरकार लाख दावे करे, लेकिन उत्तराखंड में इन स्कूलों की तस्वीरों ने ये बात साबित कर दी है कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है। कई स्कूल ऐसे हैं जो जर्जर स्थिति में हैं। खुद मुख्यमंत्री की विधानसभा के एक स्कूल का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जी ने भ्रमण कर जनता को सच्चाई बताई थी। जनता ने इस अभियान के माध्यम से ना सिर्फ स्कूलों की तस्वीरें साझा कीं बल्कि अन्य जर्जर हो चुके कई सरकारी भवनों की तस्वीरें भी भेजी। आप प्रवक्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी ने जनता को तो जागरुक कर दिया है।