Read in App


• Mon, 4 Mar 2024 5:40 pm IST


3.67 करोड़ से सुधरेगी भिलंगना ब्लॉक की तीन सड़कें


घनसाली (टिहरी)। भिलंगना ब्लॉक की तीन सड़कों की सेहत सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। तीन करोड़ 67 लाख से सड़कों पर डामरीकरण और हॉटमिक्स का कार्य किया जाएगा। लंबे समय से इन सड़कों की स्थिति जर्जर बनी हुई थी।टिहरी और उत्तरकाशी जिले को जोड़ने वाले धौंतरी-कमद-बूढ़ाकेदार-चमियाला सड़क एक करोड़ 36 लाख से चकाचक होगी। नौ किमी सड़क पर हाॅटमिक्स करने के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। लोनिवि के ईई दिनेश चंद्र नौटियाल ने यह जानकारी दी है। मारवाड़ी गांव से अयरखाल उक्त सड़क पर हाॅटमिक्स किया जाना है। चारधाम यात्रा का यह प्रमुख मार्ग भी है।गंगोत्री से केदारनाथ जाने वाले यात्री इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। विनयखाल संपर्क मार्ग पर डामरीकरण किया जाना है, जिसके लिए 90 लाख की स्वीकृति मिली है। मार्ग पर चानी बैंड से भतेटी बैंड तक डामरीकरण कार्य किया जाएगा। घनसाली-कोटी-अखोडी आठ किमी मोटर पर 1.41 लाख की लागत से सुधारीकरण किया जाएगा। यात्रा शुरू होने से पहले इस माह के अंत तक तीनों सड़कों पर डामरीकरण और हॉटमिक्स कार्य शुरू किया जाएगा।