खटीमा। खटीमा रेलवे स्टेशन स्थित छठ घाट समेत बाइस पुल, जमौर, मझोला, मेलाघाट, झनकईया आदि छठ घाट पर शाम के समय महिलाएं और पुरुष टोकरियों में फल, कंदमूल, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि लेकर पहुंचे। पहले रविवार को सूर्यास्त के समय महिला और पुरुषों ने सूर्य उपासना की। पूफिर सोमवार को सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया ।