DevBhoomi Insider Desk • Thu, 18 Nov 2021 6:32 pm IST
वीडियो
सियासी चर्चा
देहरादून की धर्मपुर सीट उत्तराखंड की हॉट सीट में शामिल है। इस सीट पर बीजेपी के विनोद चमोली विधायक हैं। 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी ये सीट। 2012 में कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल ने बाजी मारी थी। लगातार तीसरी बार विधायक रहे दिनेश अग्रवाल को शिकस्त देने के लिए भाजपा को 2017 में काफी मकदशत करनी पड़ी थी भाजपा की ओर से आखिरी दाव मेयर विनोद चमोली पर खेला गया था। चुनाव में धर्मपुर सीट पर रोमांचक टक्कर हुई और अंत में विनोद चमोली ने बाजी मारी और दिनेश अग्रवाल को हराकर विधानसभा पहुंच गए विनोद चमोली को इस बार भी यकीन है कि 2022 में जनता एक बार फिर उनको जीताकर विधानसभा पहुंचाएगी। इसी का जायजा लेने के लिए हमारी टीम धर्मपुर विधानसभा पहुँची