उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने वाले योगी आदित्यनाथ, 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.