पंजाब में PM मोदी की आगामी रैलियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि PM हेलीकॉप्टर से आएं. फिर भी उन्हें आने में मुश्किल होगी क्योंकि आपने सवा साल हर पंजाबी को रास्ते पर रखा. वे भूलेंगे कैसे. PM की गाड़ियां आएंगी तो कोई भी गांव उनका विरोध कर सकता है इसलिए वे हवाई जहाज से आएं.