Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 3:39 pm IST


Khatima Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत


 
 आज तेज रफ्तार वाहन ने एक होमगार्ड की जान ले ली. मंडी समिति गेट के सामने एक रोडवेज बस को कार सवार ने ओवरटेक किया. ओवरटेक करने के दौरान इस कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. 17 मील पुलिस चौकी से खटीमा कोतवाली जा रहे होमगार्ड की मोटरसाइकिल को कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटना और उनमें होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी लगातार सड़क दुर्घटना और उसमें होने वाली मौतों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में खटीमा कोतवाली के अंतर्गत 17 मील पुलिस चौकी में तैनात एक होमगार्ड की मौत हो गई.