Read in App


• Wed, 26 Jun 2024 2:21 pm IST


तेजी से चल रहा गर्जिया देवी मंदिर के टीले का काम, 1 जुलाई को मंदिर खुलने की उम्मीद


रामनगर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के टीले का सुरक्षात्मक का कार्य चल रहा है. मजदूर युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं. मकसद ये है कि 1 जुलाई से मंदिर को व्यवस्थित कर लिया जाए, जिससे दर्शनार्थी गर्जिया देवी मंदिर आकर माता के दर्शन कर सकें.

नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में 10 मई से लेकर 30 जून तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी. यह निर्णय स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने लिया है. दरअसल प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर कोसी नदी के बीचों-बीच एक ऊंचे टीले पर स्थित है. साल 2010 में आई बाढ़ के चलते मंदिर के टीले में दरारें आ गई थीं. जिसके बाद से लगातार ये दरारें बढ़ रही थी. इससे जहां एक ओर माता के मंदिर को खतरा उत्पन्न हो गया था, तो वहीं मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ा खतरा हो सकता था.