पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को एम्स का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही है। सीएचसी हवालबाग में हुए प्रदर्शन में इसके अलावा अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को जल्द शुरू करने की भी मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाएं अभी भी बदहाल है। अल्ट्रा साउंड व अन्य सुविधाएं तो दूर कई अस्पतालों में साधारण जांच व एक्से तक की सुविधा नहीं है।