बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज हो छूके हैंचुके हैं। वहीं अब इसका तीसरा गाना ‘बाथुकाम्मा’ भी लांच कर दिया गया है। गाने को पूरी तरह से साउथ बैकग्राउंड पर फिल्माया गया है। इस गाने में पूजा हेगड़े एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। वहीं सलमान खान पहली बार लुंगी पहने दिख रहे हैं।
'बाथुकाम्मा' गाने को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसकी कोरियोग्राफी शानदार की गई है। ये गाना आपको चेन्नई एक्सप्रेस और कई दूसरी साउथ की फिल्मों के गाने याद दिला देगा। गाने में पूजा पाठ किया जा रहा है। गांव की महिलाएं पूजा में बैठी हुई हैं। विजुअली गाना काफी अच्छा लग रहा है। गाने के आखिर में सलमान खान की एंट्री होती है। सलमान खान की ये फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म के 3 रिलीज किए जा चुके हैं. जिसमें ‘बिल्ली-बिल्ली’ ‘जी रहे थे हम’ और ‘नईयो लगदा दिल’ गाने शामिल हैं। सलमान खान की इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं।