Read in App


• Fri, 29 Nov 2024 5:11 pm IST


16 को सीएम धामी करेंगे कांडा महोत्सव का शुभारंभ


बागेश्वर : कांडा महोत्सव समिति के लोग गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा पूर्व सीएम व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले। तीनों को महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। समिति अध्यक्ष हीरा सिंह कर्म्याल के नेतृत्व में गया शिष्टमंडल देहरादून पहुंचा। यहां उन्होंने तीनों नेताओं से विधायक सुरेश गड़िया की अगवाई में मुलाकात की। महोत्सव के महत्व के बारे में बताया। तीनों को वहां आने का निमंत्रण दिया। शिष्टमंडल ने बताया सीएम धामी 16 दिसंबर को महोत्सव का शुभारंभ करेंगे, जबकि उच्च शिक्षा मंत्री रावत 18 दिसंबर को समापन पर पहुंचेंगे, जबकि पूर्व राज्यपाल ने महोत्सव में भी आने की सहमति दी है। शिष्टमंडल में कोषाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, राजेंद्र नगरकोटी, भैरव दत्त चंदोला आदि शामिल रहे।