अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को सकुशल वहां से निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। उत्तराखंड के लोग जो वहां पर काम करने गए थे वहां बिगड़ते हालात को देखते हुए उन लोगों ने सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। उत्तराखंड सरकार ने भी अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में विदेश मंत्रालय,भारत सरकार के साथ-साथ एनएसए अजित डोभाल से भी बात की है। बता दें उत्तराखंड के कुछ लोगों ने एक वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी।