Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Jan 2023 1:31 pm IST


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जोशीमठ के नाम से वीडियो, जानिये क्या है सच्चाई


जोशीमठ को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल (Joshimath landslide video viral) हो रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो सही हैं तो कई वीडियोज को जोशीमठ के नाम से फर्जी तरीके से वायरल (Fake video viral in the name of Joshimath) किया जा रहा है. इससे लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सीएम धामी ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. सीएम धामी ने मीडिया पर वायरल हो वीडियोज पर भरोसा न करने की बात कही है.बता दें बीते रोज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जोशीमठ को लेकर बयान जारी किया था. सीएम धामी ने यह कहकर उन पर कटाक्ष किया कि दूर बैठकर जोशीमठ के बारे में किसी को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा जितने बयान आ रहे हैं उतनी ही अफवाह भी जोशीमठ को लेकर सामने आ रही हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान में प्रार्थना करते हुए 2 हाथ दिखाई दे रहे हैं. लोग इसे जोशीमठ का बताकर वायरल कर रहे हैं.