राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में रैंकर मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशिक्षण के समापन समारोह में पहुंचे. राज्यपाल गुरमीत सिंह पुलिस प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया. इस समारोह में 254 आरक्षी 4 माह के प्रशिक्षण के उपरांत मुख्य आरक्षी में सम्मिलित हुए.इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रशिक्षण का तात्पर्य किसी विशेष उद्देश्य के प्राप्ति के लिए दी जाने वाली शिक्षा से है. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आपको अपनी सेवा के दौरान कार्य करने में सहायक और मागदर्शक होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस को नागरिकों की सेवा व सुरक्षा के दौरान विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए निपुणता, कार्यकुशलता और उच्च आदर्शों के साथ सेवा भावना से कार्य करने में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण सहायक होता है.