बागेश्वर। भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश ने जलते वनों को राहत प्रदान की है। जिला मुख्यालय में बृहस्पतिवार रात दो स्थानों पर जंगल में आग लगी थी। देर रात हुई बारिश से आग बुझी। जुल्किया और कलक्ट्रेट के पास के वन में रात के समय आग लगी थी। रात के समय आग तेजी से फैलती जा रही थी। हालांकि इस बीच मौसम मेहरबान हुआ और बारिश होने लगी। रात को तेज बारिश हुई। इस कारण आग से वन संपदा को हो रहा नुकसान बच गया। इधर, रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि विभाग की टीम आग बुझाने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। इस साल बारिश ने भी विभाग को अच्छी मदद की है जिससे वन संपदा को कम नुकसान हुआ।