काशीपुर। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया। इस दौरान समूह गान में जीबी पंत स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा रहा।पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर ऊषा चौधरी, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, संस्कृत प्राध्यापक डॉ. राघव झा, संस्कृत महाविद्यालय प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा ने किया। वक्ताओं ने कहा संस्कृत भाषा के अध्ययन के लिए सभी को आगे आने को कहा। इस दौरान समूह गान में जीबी पंत स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल और संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में तारावती सरोजनी बालिका स्कूल व जीजीआईसी काशीपुर क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे।