घुड़साल की आराध्य देवी शक्ति स्वरूपणी मां इंद्रामती देवरा भ्रमण के दौरान सावरीसैण इंटर कालेज में पहुंची। एकाएक विद्यालय में भगवती को पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने विद्या की प्रार्थना से देवी का अभिनन्दन किया। देवी की डोली कतार में खड़े प्रत्येक छात्र-छात्राओं के पास पहुंची और उन्हें आशीर्वाद दिया। बच्चों के मधुर कंठो से देवी की आराधना और विद्या की प्रार्थना का दृश्य सबको प्रभावित कर गया। मां इंद्रामती भगवती अपने देवरा भ्रमण पर निकलीं हैं। गांव में पहुंचकर मां भगवती इंद्रामती ने ध्याणियों की कुशल क्षेम पूछी और आशीर्वाद दिया।