Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Mar 2023 6:27 pm IST


बागेश्वर कोल्टस क्लब ने जीता क्रिकेट मुकाबला


बागेश्वर : क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में यहां पदम सिंह बघरी की स्मृति में आयोजित चतुर्थ डिस्ट्रिक लीग जारी है। सोमवार को एक मैच खेला गया। इसमें बागेश्वर कोल्टस क्लब की टीम विजयी रही और अगले चक्र में प्रवेश किया। टीम ने 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।डिग्री कॉलेज खेल मैदान में सोमवार को बागेश्वर कोल्टस व सनराइजर के मध्य मैच खेला गया। सनराइजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए विपक्षी टीम को बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोल्टस ने 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 317 रनों का स्कोर खड़ा किया। आयुष ने अपनी टीम के लिए सर्वाधित 86 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज की टीम 26.2 ओवर में 101 रनों पर सिटम गई। कोल्टस की टीम की ओर से योगेश ने छह ओवरों में 14 रन देकर छह विकेट झटके। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव रमेश दानू, उपाध्यक्ष राम चंद्र पांडे, कोषाध्यक्ष राजेंद्र परिहार, सिचव प्रदीप गड़िया, सदस्य रमेश लोहनी, हरीश रावल, मनेाज ओली, नवीन रावल आदि मौजूद रहे।