Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 12:22 pm IST


नशे के धंधे में लिप्त दो छात्र गिरफ्तार


पौड़ी-यहां गढ़वाल विश्वविद्यालय के दो छात्र नशे के धंधे में लिप्त पाए गए। दोनों छात्र खर्चा चलाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों से नशीले पदार्थ लाकर श्रीनगर व चौरास में बेचते हैं। पुलिस ने उनके पास से 212 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि रविवार शाम चेकिंग के दौरान बिड़ला परिसर के पीछे बुघाणी रोड पर दो युवक घूमते हुए मिले। उन्होंने अपना नाम निशिकेत (21 वर्ष) ग्राम ननोली पिथौरागढ़ और प्रवीण नेगी (22 वर्ष) कफारतीर (नारायणबगड़) बताया। तलाशी के दौरान निशिकेत से 108 ग्राम और प्रवीण से 104 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। चौहान ने बताया कि निशिकेत बीटेक और प्रवीण एचएम का छात्र है। निशिकेत हॉस्टल में रहता है।