तमिल फिल्मों के एक्टर अभिनेता और निर्देशक ई रामदास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 66 साल की उम्र में दुनिया छोड़ी। उनके निधन की पुष्टि करते हुए उनके बेटे ने बताया कि उन्हें हार्टअटैक आया था। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सेलेब्स उनके निधन पर दुःख जता रहे हैं। बता दें कि ई रामदास ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। साथ ही उन्होंने बहुत सी फिल्मों में अभिनय भी किया है।
पिता के निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे कलचेलवन ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे पिता, निर्देशक, लेखक, अभिनेता ई. रामदास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके निवास स्थान पर किया गया। बता दें कि ई रामदास ने बतौर लेखक भी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने शिवकार्तिकेयन की खाकी सथाई, वेथिमरन की इंक्वायरी, अराम के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति की विक्रम वेद, और धनुष की मारी 2 जैसी कई हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग भी की है।