बागेश्वर: सुबह शाम ठंडा और दिन में उमस भरी गर्मी का असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। इस कारण जिला अस्पताल में रोगियों की भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार की सुबह से ही अस्पताल में भीड़ है। सबसे अधिक मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार तथा पेट संबंधी आ रहे हैं। अस्पताल के एलएस बृजवाल ने लोगों से खानपान में विशेष ध्यान रखने तथा बासी भोजन से परहेज करने की सलाह दी। साथ ही अपने मन से दवा खाने के बजाए डॉक्टर को दिखाकर दवा लेने की सलाह दी है। यहां रोजाना 300 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं।